PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment 2024, आपने नहीं किया ये काम तो जल्दी करे !

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment 2024 :- सम्मान निधि योजना की 17वी क़िस्त का फायदा लेना चाहते है तो आपको करने होंगे ये जरूरी काम ………..

इस आर्टिकल में हमने पीएम किसान सामान निधि योजना की 17वी किस्त के बारे मे जानकारी दी है, क्योंकि इसका देश के सभी किसानों को बेसब्री से इंतजार है। अब तक इस योजना के माध्यम से किसान कुल 16 किस्तों को किसानो के खाते में भेजी जा चुकी है, जिनका पैसा किसानो के बैंक खातों में प्राप्त हो चूका है। इस योजना की 16वी किस्त का पैसा 28 फरवरी 2024 को ट्रांसफर किया गया था।

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment 2024
PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment 2024

अब किसान PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment आने का इंतज़ार कर रहे है, तो हम आपको बता दे की 10 जून को पीएम किसान की 17वी क़िस्त को मंजूरी करने के लिए आवश्यक फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए है। जो किसान 17वी क़िस्त की राशि प्राप्त करना चाहते है, तो उन किसानों को पीएम किसान की E-KYC करना अनिवार्य है, यदि आप इसकी E-kyc नहीं करवाते है, तो आपको अगली 17वी क़िस्त प्राप्त नहीं होगी। पीएम किसान 17वीं किस्त और इसकी E-kyc से संबधित जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

जिन भी किसान भाइयो को अभी तक ‘PM Kisan Samman Nidhi Yojana’ के बारे मे नही पता है, उन्हे हम बता दे कि यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना से माध्यमवर्गीय किसानो को न्यूनतम आय के रूप मे सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है, यह राशि साल मे 3 बार 2,000 रुपए की तीन किस्तों से डाली जाती है, इस योजना की प्रत्येक किस्त 4 महीने के अंतराल मे डाली जाती है। इस योजना की लागत 75,000 करोड़ रुपए है और यह योजना दिसम्बर 2018 मे शुरू की गई थी जिसका लाभ वर्तमान में भी किसानो को दिया जा रहा है। 

PM Kisan 17th Installment Date 2024 Overview 

योजना का नामPM Kisan Samman Nidhi Yojana
लाभार्थीभारत देश के किसान 
कुल सहायता राशि6000/- रूपये प्रति वर्ष
किस्त की राशि2000/– रूपये
पीएम किसान 17वीं किस्त डेट जुलाई के पहले सप्ताह में
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

Pm Kisan Samman Nidhi Status Kyc

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बड़ी अपडेट निकाल कर आई है इस योजना में जुड़े हुए सभी किसानों को आधार ई-केवाईसी करवाने पर ही ₹2000 की किस्त जारी की जायेगी यह सुचना सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर जारी हो चुकी है तो ऊपर दिए गए लिंक से किसान सम्मान निधि की E-Kyc स्टेटस चैक कर सकते है !

Pm Kisan Samman Nidhi KYC Status Check Process Step To Step

Step 1. सबसे पहले आपको Pm Kisan Samman Nidhi की ऑफिशियल पर जाना होगा और जाने के बाद आपको e-KYC के आप्शन पर क्लिक करके अपना आधार नम्बर डालकर ये चैक कर लेना है कि आपके सम्मान निधि फॉर्म की KYC है या नहीं है –

Pm Kisan Samman Nidhi KYC Status Chek
Pm Kisan Samman Nidhi KYC Status Check

Step 2. अगर आपके सम्मान निधि फॉर्म की KYC नहीं है तो आपको सबसे पहले आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर से OTP लेकर kyc कर लेनी है या आप किसी भी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर 20 या 30 रूपये देकर kyc करवानी है !

Step 3. अगर आपके सम्मान निधि फॉर्म की KYC पहले से है तो आपको KNOW YOUR STATUS पर क्लिक करके अपने सम्मान निधि फॉर्म चैक करना है कि उसमे क्या समस्या है !

Step 4. अगर आपके पास सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नम्बर है तो सीधा रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर स्टेटस चैक कर सकते है अगर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो Know Your Registration no. पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नम्बर निकाल सकते है या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके निकाल सकते है !

forget pm kisan samman nidhi

Step 5. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का स्टेटस का पेज खुलने के बाद आपको उसमे तीन पॉइंट ध्यान से देखने है –

  1. आपके फॉर्म में Land Seeding होना अनिवार्य है !
  2. आपके फॉर्म में kyc होना अनिवार्य है !
  3. आपके फॉर्म में आधार से बैंक खाता लिंक होना अनिवार्य है !

अगर आपके फॉर्म में दी गयी सारी जानकारी के सामने ग्रीन टिक है तभी आपको सम्मान निधी की 17वी किस्त जारी की जायेगी !

pm kisan samman nidhi status
Pm Kisan Samman Nidhi Status Details

अगर आपके फॉर्म में दी गयी सारी जानकारी में से किसी एक के सामने ग्रीन टिक भी नहीं है तो आपको सम्मान निधी की 17वी किस्त पाने के लिए उसे कम्पलीट करना होगा जैसे

Land Seeding :- इसका मतलब यह होता है कि आपके सामान निधि के फॉर्म में आपकी जमीन की जानकारी लगी हुई है !

e-KYC :- इसका मतलब यह होता है कि आपने सामान निधि के फॉर्म में अपनी आधार सम्बंधित जानकारी साझा कर रहे है !

Aadhar Bank Account Seeded :- इसका मतलब यह होता है कि आपके बैंक खाते में आधार जुड़ा हुआ है यह दर्शाता है !

Read Also :-

Kanya Sumangala Yojana

Kanya Sumangala Yojana/मुख्यमंत्री सुमंगला योजना दे रही है 25000 रूपये

इस स्‍कीम में 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद बेटी के परिवार को 6 किस्‍तों में दी जाती है।

PM Svanidhi Yojana

PM Svanidhi Yojana जानिये कुछ खास लाभ और कैसे प्राप्त करे 10000रु – 50000रु तक का लोन ?

छोटे व्यापारियो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता में सहारा मिले और रोजगार के लिए संभावनाएं बढ़ें।

DBT Payment Status Check Process

किसी भी सरकारी योजना का पैसा आपके खाते में आया या नहीं चैक करना सीखे ?

भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को कम कम करने के लिए DBT एक बहुत कारगर माध्यम साबित हुआ हैं।

mahila samman bachat patra yojana

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2024, क्या महिलाओ के लिए लाभकारी हो सकती है यह योजना, जानिये विस्तार से !

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस या बैंक दोनों जगह खुलवा सकते है !

प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट https://sarkariyojanayai.in/ का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं |

8 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment 2024, आपने नहीं किया ये काम तो जल्दी करे !”

Leave a Comment