बच्चों को ड्रेस, जूते, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा ₹1200/- दी जायेगी धनराशी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ में बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को ड्रेस, जूते, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा ₹1200/- की धनराशि उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते DBT के माध्यम से भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री से ड्रेस, जूते-मोजे, स्टेशनरी और स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DBT के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के 1.87 करोड़ बच्चों के माता-पिता अथवा अभिभावकों के आधार से जुड़े खातों में प्रत्येक बच्चा 1200 रुपये की राशि ट्रांसफर की। माता-पिता-अभिभावक इन पैसों से अपने स्कूली बच्चों के लिए स्कूल यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी खरीद सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में 29 जून सुबह 11 बजे आयोजित एक एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के यूनिफार्म की राशि जारी की।

बेसिक/माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रमों का शुभारम्भ

लोकभवन में सरकारी योजनाओं को लोकर्पण के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सी.एम.एस. स्कूल पहुंचे। बता दें कि 29 जून 2024 सीएमएस स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम योगी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी सीएमएस स्कूल पहुंचे थे। सीएम योगी ने स्कूल के बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक नृत्य का भी आनंद लिया। उन्होंने शिक्षक सम्मान समारोह में संबोधित भी किया I

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, छात्रों को
सर्टिफिकेट, टैबलेट और एक लाख रुपए प्रदान किए

सीएम ने ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग खरीद के लिए प्रति छात्र 1200 रुपए की धनराशि
अभिभावक के खाते में डीबीटी से अंतरण प्रक्रिया का भी किया शुभारंभ

सीएम योगी ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं
शिलान्यास भी किया, बच्चों को सफलता का मंत्र भी बतायाशिक्षित करना सबसे पवित्र कार्य, आपका आचरण एक शासकीय अधिकारी की तरह नहीं, बल्कि समाज के एक मार्गदर्शक के रूप में होना चाहिए

सीएम योगी हमारे विद्यालय इनोवेशन और रिसर्च के नए सेंटर के रूप में स्थापित हों, छात्र-छात्राओं में कठिन से कठिन चुनौतियों से जूझने का जज्बा हो इसके लिए खुद को तैयार करें

मुख्यमंत्री किसी भी फील्ड में जाना हो परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता, जीवन में शॉर्टकट का रास्ता अपनाने वाला व्यक्ति कभी भी अपनी मंजिल प्राप्त नहीं कर सकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही सीएम योगी ने ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग की खरीद के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपए की धनराशि उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम सभीकी जिम्मेदारी बनती है कि कोई छात्र स्कूल से वंचित न रह जाए। हम अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ये देश की सबसे बड़ी सेवा है। श्रीमद्भगवतगीता में तो किसी को शिक्षित करना सबसे पवित्र कार्य माना गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों और अधिकारियों से कहा कि आप उस पवित्र कार्य से जुड़े हुए है।


आपका आचरण एक शासकीय अधिकारी की तरह नहीं, बल्कि समाज के एक मार्गदर्शक के रूप में, एक शिक्षक
के रूप में होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि हमारे विद्यालय इनोवेशन और रिसर्च के नए सेंटर के रूप में
स्थापित हों, हमारे छात्र-छात्राओं के अंदर कठिन से कठिन चुनौतियों से जूझने का जज्बा हो, इसके लिए हम
अपने आपको तैयार करें।

विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 का
शुभारंभ

Read Also :-

Ration Card e-KYC Status 2024

Ration Card e-KYC Status 2024 राशन कार्ड e-KYC के बिना नहीं मिलेगा किसी को भी राशन (जल्दी करे!)

अब राशन कार्ड के लिए Ration Card e-KYC की प्रक्रिया लाई है जो नागरिक Ration Card e-KYC कराएगा उन्हें ही आगे राशन कार्ड के तहत राशन प्रदान किया जाएगा।

Kanya Sumangala Yojana

Kanya Sumangala Yojana/मुख्यमंत्री सुमंगला योजना दे रही है 25000 रूपये

इस स्‍कीम में 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद बेटी के परिवार को 6 किस्‍तों में दी जाती है।

PM Svanidhi Yojana

PM Svanidhi Yojana जानिये कुछ खास लाभ और कैसे प्राप्त करे 10000रु – 50000रु तक का लोन ?

छोटे व्यापारियो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता में सहारा मिले और रोजगार के लिए संभावनाएं बढ़ें।

Vishwakarma Shram Samman Yojana

Vishwakarma Shram Samman Yojana:विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 गरीबो के लिए हो सकती लाभकारी !

भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में इसलिए, हम इस लेख में ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट https://sarkariyojanayai.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं। 

Leave a Comment